CBC क्या होता है ? हर डॉक्टर CBC क्यों Recommand करते है ? By.Dr.M.Arshad
CBC क्या होता है ? हर डॉक्टर CBC क्यों Recommand करते है ?
CBC -(Complete Blood Count )
दोस्तों अगर आप बीमार होते है या आपके फैमिली,दोस्त,का तबियत खराब होता है तो आप किसी भी क्लिनिक या हॉस्पिटल पर जाते है तो आपको डॉक्टर कुछ टेस्ट करवाते है फिर आप किसी भी पैथोलॉजी या लैब पर जाते है तो आपके रक्त (blood) का परीक्षण होता है जिससे आपके बॉडी के इंफेक्शन का पता लगता है ।
CBC जो की दुनिया भर में सबसे ज्यादा लिखे जाने वाला टेस्ट है जिस टेस्ट को करने के बाद आप बॉडी के इंफेक्शन को पता लगा सकते है आपको बता दें की CBC टेस्ट को करना और भी कई तरह के प्रॉब्लम का पता चलता है जैसे खून की कमी इत्यादि ।
CBC - क्यों दुनिया भर में सबसे
ज्यादा होने वाला टेस्ट है ?
Cbc दुनिया भर में सबसे ज्यादा होने के कारण यही है क्योंकि इस टेस्ट को करने बाद आपके बॉडी कई सारी दिक्कतों को बताता है जैसे की ! 👇
RBC - Red Blood cell (Erythrocytes)
लाल रक्त कोशिका जो आपके बॉडी में ओक्सीजन
को ले जाती है ।
WBC - White Blood cell (Leukocytes)
श्वेत रक्त कोशिका जो आपके बॉडी में संक्रमण से
लड़ती है और आपको बता दें की इसे (Fighter Cell)
भी कहते है ।
Platelets - (Thrombocytes)
PLATELETS - हमारे बॉडी में ब्लड को जमने
में मदद करती है दोस्तों हमारे ब्लड (रक्त) के
लिए बहुत ही जरूरी होती है ।
HGB - ( Hemoglobin )
दोस्तों ये Normally RBC में पाया जाता है
और ये ओक्सीजन को हमारे बॉडी पार्ट तक ले
जाने वाला प्रोटीन होता है ।
Hematocrit - ( हिमाटोमेरिट)
आपके ब्लड या रक्त में द्रव घटक या प्लाजमा
लाल रक्त ( Red Blood Cell ) का
अनुपात दर्शता है ।
CBC क्या होती है
दोस्तों CBC यानी (Complete Blood Count)
जिसमें कई तरह के कोशिकाओं के abnormility
का जांच होता है जिसके बाद हमें इंफेक्सन का
पता लगता है ।
दोस्तों आपको बता दें की इसे Whole Blood
Count के नाम से भी जानते है जिसका मतलब
होता है सारे (ब्लड) रक्त का Count ।
CBC का परीक्षण कराने के बाद आप अपने
रिपोर्ट में Cancer Cell को भी देख सकते है
की आपके बॉडी में कैंसर सेल तो नही है ।
By. Dr.M.Arshad

NICE
ReplyDelete